गुरुवार 18 जुलाई 2024 - 17:11
ताज़िया,अलम,जुल्ज़ना,के साथ शिया समुदाय ने किया मातम, कर्बला में ताज़िया को किया दफन

हौज़ा / दस मुहर्रम का का जुलूस पूरे अकीदत के साथ निकाला गया जिसमें दुलजुल्ज़ना, अलम, तुर्बत,और ताज़िये के साथ शिया समुदाय ने नौहा पढ़ते हसन हुसैन को याद करते हुए मातम किया।जुलूस में नौहा पढ़ते हुए अकीदतमंद मातम करते चल रहे थे एवं सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स भी साथ साथ चल रही थी।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जौनपुर बुधवार को नगर के अलग क्षेत्रों में दस मुहर्रम का का जुलूस पूरे अकीदत के साथ निकाला गया।जिसमें जुल्ज़ना, अलम, तुर्बत,और ताज़िये के साथ शिया समुदाय ने नौहा पढ़ते हसन हुसैन को याद करते हुए मातम किया।

जुलूस में नौहा पढ़ते हुए अकीदतमंद मातम करते चल रहे थे।एवं सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स भी साथ साथ चल रही थी।

जुलूस नगर के नई आबादी से शुरू हुआ जिसमें कई अंजूमने शामिल रही जुलूस नई आबादी होते हुए रोडवेज, जेसीज चौक, मेनरोड होते हुए घासमंडी चौराहा पहुँचा जहां शिया समुदाय नौहा पढ़कर जमकर मातम किया।और देर रात्रि चूड़ी मुहल्ला अलीगंज होते हुए शाहपन्जा स्थित कर्बला पहुंचा जहां ताज़ियादारों ने ताज़िये को कर्बला में सुपुर्दे खाक किया।

तो वहीं दूसरी तरफ जायरीनों और अकीदतमंदों को सामाजिक संस्था जेड एफ एम फाउंडेशन ने घास मंडी चौराहे पर मिनरल वाटर और बिस्किट का इंतज़ाम किया।जिससे इस भीषण गर्मी में बच्चों, बूढ़ों के साथ साथ पानी की प्यास बुझाई जा सके।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha